अरुणोदय

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अरुणोदय संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह काल जब पूर्व दिशा में निकलते हुए सूर्य की लाली दिखाई पड़ती है । यह काल सूर्योदय से दो मुहूर्त या चार दंड़ पहले होता है । उषाकाल । ब्राह्ममुहूर्त । तड़का । भोर । उ॰— देखा तो सुंदर प्राची में अरुणोदय का रसरंग हुआ ।—कामायनी, पृ॰ ७७ ।