अल्हड़

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अल्हड़ ^१ वि॰ [सं॰ अल=बहुत+ लल चाह]

१. मनमौजी । निर्द्वद्व । बेपरवाह ।

२. छोटी उम्र का । बिना अनुभव का । जिसे व्यवहार ज्ञात न हो । लोकज्ञातशून्य ।

३. उद्धत । उजड्ड अनगढ़ । अपरिष्कृत । अकुशल ।

४. अनारी । गँवार । अपरिपक्व ।

अल्हड़ ^२ संज्ञा पुं॰

१. नया बछड़ा । वह बछड़ा । जिसे दाँत न आए हों ।

२. बैल या बछड़ा जो निकाला न गया हो ।