अवक्षेपण

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अवक्षेपण संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अवक्षिप्त]

१. गिराना । अध:पात करना । नीचे फेंकना । विशेष—वैशेषिक शास्त्र में यह अपक्षेपण, आकुंचन आदि पाँच कर्मों या क्रियाओं में से एक है ।

२. आधुनिक विज्ञान के अनुसार प्रकाश, तेज या शब्द की गति में उसके किसी पदार्थ में होकर जाने से वक्रता का होना ।

३. निंदा करना (शब्द॰) ।

४. पराभूत । करना या पछाड़ना [को॰] ।