असंख

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

असंख या असंख्य का मतलब अनगिनत होता है। परमात्मा कबीर जी की शक्ति असंख है।
असंख. शब्दभेद : विशेषण. असंख का हिंदी अर्थ. 'असंख्य' । [सं॰ असङ्ख्य] अनगिनत

असंख वि॰-
1. जिसकी कोई संख्या न हो
2. बेशुमार; बेहिसाब
3. काफ़ी तादाद वाला।

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

असंख पु वि॰ [हिं॰] दे॰ 'असंख्य' । उ॰—मधुर उठती है तान असंख ।—झरना, पृ॰ ४४ ।