सामग्री पर जाएँ

असाध्य

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

असाध्य वि॰ [सं॰]

१. जिसका साधन न हो सके । न करने योग्य । दुष्कर । कठिन ।

२. न आरोग्य होने के योग्य । जिसके अच्छे या चंगे होने की संभावना न हो; जैसे-यह रोग असाध्य है (शब्द) । यौ॰.— असाध्यसाधन= न हो सकनेवाले काम को कर लेना ।