आकाशदीया

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आकाशदीया संज्ञा पुं॰ [सं॰ आकाश+हिं॰ दीया] वह दीपक जो कार्तिक में हिंदू लोग कंडील में रहकर एक ऊँचे बाँस के सिरे पर बाँधकर जलाते हैं । विशेष—कार्तिक माहात्म्य के अनुसार २१ हाथ की ऊँचाई पर दिया जलाना उत्तम है, १४ हाथ पर मध्यम और ७ हाथ पर निकृष्ट है ।