आमन्त्रित

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आमंत्रित वि॰ [सं॰ आमान्त्तित]

१. वुलाया हुआ । पुकारा हुआ ।

२. निमंत्रित । न्योता हुआ । उ॰—विस्तृत वसुधा की विभुता कल्याणसंघ की जन्भूमि आमंत्रित करती आई थी ।— लहर,पृ॰ ३३ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।