आमी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आमी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ आम]

१. छोटा आम । अँबिया । उ॰— आई उघरि प्रीति कलई सी जैसी खाटी आमी । सुर इते पर अनखनि मारियत ऊधो पीक्त भामी । सुर॰, १० । ४२४७ ।

२. एक पेड़ जो कद में बहुत छोटा होता है । तुंग । भान । विशेष—हर साल शिशर ऋतु में इसके पत्ते झड़ जाते है । इसके हीर की लकड़ी स्याही लिए हुए पीली तथा बड़ी मजबूत और कड़ी होती है । इससे सजावट की अनेक चोनेक चोजें बनाई जाती है । हिमालय के पहाड़ी लोग इसकी पतली पतली टहनियों की टोकरियाँ बनाते है । शिमला, हजारा तथा कुमाऊँ कै पहाड़ों में यह वृक्ष अधिकतर पाया जाता है ।

आमी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ आम=कच्चा] जौ और गेहुँ की भुनी हुई बाल । यौ॰—आमी होरा ।