आवृत

विक्षनरी से

आवृत का अर्थ होता है ढँका हुआ।

उदाहरण

  • मिट्टी और खाद से आवृत एक दोषरहित बीज को जल से सींचे जाने पर हरा अंकुर स्फुरित होता है।

मूल

  • आवृत संस्कृत मूल का शब्द है।

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आवृत वि॰ [सं॰]

१. छिपा हुआ । ढ़का हुआ । उ॰— था प्रेमलता से आवृत वृष धवल धर्म का प्रतिनिधि । — कामायनी, पृ २७५० ।

२. लपेटा हुआ । आच्छादित । उ॰— अपने को आवृत किए रहो, दिखलाओ निज कृत्रिम स्वरूप ।— कामायनी, पृ॰ २६६ ।

३. घिरा हुआ । छेका हुआ । उ॰— उस शक्ति की विफलता की विषदमयी छाया से लोक को फिर आवृत दिखा कर छोड़ दिया ।— रस॰, पृ ६१ ।