आहत

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आहत ^१ वि॰ [सं॰] [संज्ञा आहति]

१. जिसपर आघात हुआ हो । चोट खाया हुआ । घायल । जखमी । जैसे,—उस युद्ध में ४०० सिपाही आहत हुए ।

२. जिस संख्या को गुणित करें । गुण्य ।

३. व्याघात दोष से युक्त (वाक्य) । परस्पर विरुद्ब (वाक्य) । असंभव (वाक्य) ।

४. तुरंत धोया हुआ (वस्त्र) । (बस्त्र) जो अभी धुलकर आया हो ।

५. पुराना । जीर्ण । गल हुआ ।

६. चलित । कंपित । थर्राता हुआ । हिलता हुआ ।

७. हत । मृत [को॰] ।

८. आघात किया हुआ । बजाया हुआ [को॰] । कुचला या रौंदा हुआ [को॰] । यौ॰—हताहत = मारे हुए और जखमी ।

आहत ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ढ़ोल ।

२. नया अथवा पुराना वस्त्र [को॰] ।