सामग्री पर जाएँ

इंकरोलर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

इंकरोलर संज्ञा पुं॰ [अं॰] छापेखाने में स्याही देने का बेलन । विशेष—यह तीन प्रकार का होता है—(१) लकड़ी का मोटा बेलन जिसपर कंबल, बनात वगैरह लपेटकर ऊपर से चमड़ा मढ़ते हैं । यह बेलन पत्थर के छापे में काम देता है । (२) लकड़ी का बेलन जिसपर रबड़ ढालकर चढ़ाते है । यह बहुत कम काम में आता है । (३) तीसरे प्रकार का बेलन गराड़ीदार लकडी़ पर गला हुआ गुड़ और सरेस चढ़ाकर बनाते हैं । यही अधिक काम में आता है ।