सामग्री पर जाएँ

इंद्रदमन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

इंद्रदमन संज्ञा पुं॰ [सं॰ इन्द्रदमन]

१. बाढ़ के समय नदी के जल का किसी निश्चित कुंड, ताल अथवा वट या पीपल के वृक्ष तक पहुँचना । यह एक पर्व समझा जाता है ।

२. बाणासुर का एक पुत्र ।

३. मेघनाद का एक नाम ।