इंद्रवंशा संज्ञा पुं॰ [सं॰ इन्द्रवंशा] १२ वर्णों का एक वृत्त जिसमें दो तगण, एक जगण और एक रगण होते हैं । उ॰—ताता जरा देखु विचारि कै मनै । को मार को देत सुखै दुखै जनै । संग्राम भारी करु आज बान सों । रे इंद्रवंशा लर कौरवान सों ।—छंद॰, पृ॰ १७२ ।