इकतार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]इकतार ^१पु वि॰ [हिं॰ एक+तार] बराबर । एकरस । समान । उ॰हरि के केसन सों सटी लखत खौर इकतार । मानहुँ रवि की किरन कछू छीन लई अँधियार । व्यास (शब्द॰) ।
इकतार ^२ क्रि॰ वि॰ लगातार । उ॰—आकिंचन इंद्रियदमन रमन राम इकतार । तुलसी ऐसे संत जन बिरले या संसार । तुलसी ग्रं॰,पृ॰ १२ ।