इल्लत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

इल्लत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. रोग । बीमारी ।

२. बाधा । झंझट । जैसे,—बुरी इल्लत पीछे लगी ।

३. लत । व्यसन । उ॰— पापों के बढ़ते दिल टूटें इल्लत की सहज लतें छूटें ।—बेला, पृ॰ ७९ ।

४. दोष । अपराध । जैसे,—वह किस इल्लत में गिरफ्तार हुआ था । मुहा॰—इल्लत पालना=बुरी आदत डाल लेना । यौ॰—इल्लत आफताब=कमल रोग । इल्लत फाइली=निमित्त कारण । इल्लत माही=उपदान कारण ।