सामग्री पर जाएँ

इस्म

विक्षनरी से

निरुक्ति

[सम्पादन]

Classical Persian اسم (ism) से आगत, से अरबी اِسْم (ism),से Proto-Semitic *šim-

उच्चारण

[सम्पादन]

संज्ञा

[सम्पादन]

इस्म (isma)

  1. इस्म संज्ञा पुं॰ [अ॰] नाम । संज्ञा । यौ.—इस्मनवीसी= (१) गवाहीं की सूची । (२) किसी गवाही, नोकरी या जगह के लिये नामजद करने का कार्य ।
  2. पटवारी की जगह के लिये जमींदार का किसी व्यात्कि का नाम चुन्ना ।