ईप्सित

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ईप्सित वि॰ [सं॰] चाहा हुआ । अभिलषित । उ॰—(क) अब अपनी नौका ईप्सित घाट पर आई ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ११८ । (ख) सारे श्रम उसको फुलों के हार से लगते हैं जो पाता ईप्सित वस्तु को ।—करुणा॰, पृ॰ १४ ।