उत्क्रान्ति

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

उत्क्रांति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰उत्क्रान्ति] क्रमशः उत्तमता ओर पूर्णता की ओर बढ़ती हुई प्रवृत्ती । दे॰ 'ओरोह' । उ॰—मनोमंदिर की मेरी शांति । बनी जाती है क्यों उत्क्रांति? सांकेत, पृ॰ ३२ । यौ॰— उत्क्रातिवाद । उ॰— भाषाविज्ञान और उत्क्रांतिवाद ने भी बहुत सी ऐतिहासिक घटनाऔ में तार्किक सबद्धता दिखाई ।—पा॰ सा॰, पृ॰, ९ ।