उत्तमा

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

उत्तमा ^१ वि॰ [सं॰ उत्तम का वि॰ स्त्री॰] अच्छी । भली ।

उत्तमा ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. पुरी विशेष ।

२. शूक रोग के १८ भेदों में से एक जिसमें अजीर्ण तथा रक्तपित्त को प्रयोग से इंद्रिय पर मूँग या उर्द की सी लाल फुंसियाँ ही जाती हैं ।

३. दूधी । दुद्धी दुग्धिका ।

४. इंदीवरा । युग्मफल ।

५. हिदी साहित्य समेलन की एक परिक्षा का नाम ।