ऊलजलूल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ऊलजलूल वि॰ [देश॰]

१. असंबंद्ध । बेसिरपैर का । अंड बंड । बेठिकाने का । अनुचित । उ॰—जो मैं जानूँगा कि तूने भूल के किसी ऊलजलूल काम में रुपये धूल किए तो फिर उमर भर तेरी बात न मानूँगा । शिवप्रसाद (शब्द॰) ।

२. अनाडी़ । अहमक । बेसमझ । जैसे॰—वह बडा़ ऊलजलूल अदमी है ।

३. बेअदब । अशिष्ट ।