एकतीर्थी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

एकतीर्थी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ एकतीर्थिन्] वह जिसने एक ही आश्रय में एक ही गुरु से शिक्षा पाई हो । गुरुभाई ।

एकतीर्थी ^२ वि॰

१. एक ही तीर्थ में नहानेवाला ।

२. एक ही संप्रदाय, विचार या पंथ को माननेवाला [को॰] ।