ओराँव ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] १. एक जाति जो प्राचीन काल में चपारन, पलामू आदि के आसपास रहती थी । उ॰—ओराँव आदि जाति में जलाने की प्रथा चलती थी ।—प्रा॰ भा॰ प॰ (भु॰, पृ॰, 'घ') । २. ओराँव जाति की बोली या भाषा ।