कंठगत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कंठगत वि॰ [सं॰ कण्ठगत] गले में प्राप्त । गले में स्थित । गले में आया हुआ । गले में अँटका हुआ । मुहा॰—प्राण कंठगत होना = प्राण निकलने पर होना । मृत्यु का निकट आना । उ॰—प्राण कंठगत भयउ भुवालू ।—तुलसी (शब्द॰) ।