कंठला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कंठला ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कंठ + ला (प्रत्य॰)]

१. गले में पहनने का बच्चों का एक गहना । कठुला । विशेष—नजरबट्ट, बाघ का नख, दो चार तावीज आदि को तागे में गूथकर बालकों को उनके रक्षार्थ पहनाते हैं ।

२. घेरा डालना । घेरा । उ॰—ऊड़छा उप्परि कंठला करि षराभष्षुरि अख्खुरे ।—पृ॰ रा॰ ४ ।१४ ।

कंठला ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कंठला] बेत की बनी डलिया [को॰] ।