कंडी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कंडी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कंडा]

१. छोटा कंडा । गोहरी । उपली ।

२. सूखा मल । गोटा । सुद्द ।

३. वह पात्र जिसमें कंडी जलाई जाय । अँगीठी । उ॰—दोनों बच्चे मुश्की और हफजा कंडी (अँगीठी) को घेरकर बैठे रहे ।—फूलो॰, पृ॰ ८१ ।

कंडी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ करण्ड] पीठ पर बाँधी जानेवाली वह टोकरी जिसमें बैठकर या सामान लादकर लोग बदरीनाथ, हिमालय पहाड़ पर यात्रा करते हैं ।