कंडोर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कंडोर संज्ञा पुं॰ [सं॰ कण्डु या देश॰ अथवा हिं॰ काँढो]

१. अन्न का एक रोग । विशेष—यह रोग प्राय: ऐसे अन्नों को होता है जिसमें बाल लगती है, जैसे धान गेहूँ, ज्वार, बाजरा आदि । बाल में काले रंग की चिकनी धूल या भुकडी़ बैठ जाती है । इससे बाल में दाने नहीं पड़ते और फसल को बडी़ हानि होती है । कँडुआ और कँजुआ भी कहते हैं ।

२. दे॰ 'कंडौरा' ।