सामग्री पर जाएँ

ककुत्सथ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ककुत्सथ संज्ञा पुं॰ [सं॰] इक्ष्वाकुवंशीय एक राजा । विशेष — पुराणानुसार एक समय देवताओं और राक्षसों में युद्ध हुआ था । देवताओं ने उस समय अयोध्या के राजा से सहायता माँगी । राजा की सवारी के लिये इंद्र बैल बनकर आया । राजा ते उस बैल कि पीठ पर चढ़कर लड़ाई में जा असुरों को परास्त किया । तबसे उसका नाम ककुत्सथ पड़ गया । वाल्मि- कीय रामायण में ककुत्सथ को भगीरथ का पुत्र लिखा है, पर कहीं उसे इक्ष्वाकु का पुत्र और कहीं सोंमदत्त का पुत्र भी लिखा है ।