कचर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कचर कचर ^१ संज्ञा पुं॰ [अनु॰ या देश॰]

१. कच्चे फल खाने का शब्द । जैसे— (क) आल् पका नहीं, कचर कचर करता हैं । (ख) वह सारी ककड़ी कचर कचर खा गया ।

२. कचकच । बकवाद । बतौझा ।

कचर कचर ^२ क्रि॰ वि॰ दे॰ 'कचरना' । कुचल कुचलकर । चबाकर । उ॰— खूब मजे में मांस कचर कचर खाना और चैन करना ।— भारतेंदु ग्रं॰, भा॰, पृ॰ ७१ ।

कचर पचर संज्ञा पुं॰ [अनु॰] १ गिचपिच ।

२. दे॰ 'कचपच' ।