कछनी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कछनी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ काछना]

१. घुटने के ऊपर चढ़ाकर पहनी हुई धोती । उ॰—पीतांबर की कछनी काछे मोर मुकुट सिर दीन्हे ।—गीत (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—काछना ।—बाँधना ।—मारना ।

२. छोटी धोती । उ॰—स्याम रंग कुलही सिर दीन्हें । स्याम रंग कछनी कछ लीन्हें ।—लाल (शब्द॰) ।

३. रासलीला आदि में पहनने का घाघरे की तरह का एक वस्त्र जो घुटने तक आता है ।

४. वह वस्तु जिससे कोई चीज काछी जाय ।