कटनी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कटनी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कटना]

१. काटने का औजार ।

२. काटने का काम । फसल की कटाई का काम । उ॰—कटनी के घूँघुर रुनझुन ।—वीणा॰, पृ॰ १९ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—पड़ना ।—होना । मुहा॰— कटनी मारना = वैशाख ज्येष्ठ में अर्थात् जोतने के पहले कुदाल से खेतों की घास खोदना ।

३. एक ओर भागकर दूसरी ओर और फिर उधर से मुड़कर किसी और ओर, इसी प्रकार आड़े तिरछे भागना । कटनी । क्रि॰ प्र॰—काटना ।—मारना । मुहा॰—कटनी काटना = इधर से उधर और इधर से इधर भागना । दाहिनी से बाईं और बाईं से दाहिनी और भागना ।