कटारी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कटारी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कटार]

१. छोटा कटार ।

२. नारियल के हुक्के बनानेवालों का वह औजार जिससे वे नारियल को खरचकर चिकना करते हैं ।

३. (पालकी उठानेवाले कहारों की बोली में) रास्ते में पड़ी हुई नोकदार लकड़ी ।