कर्णाट

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कर्णाट संज्ञा पुं॰ [सं॰] दक्षिण का एक देश । विशेष—इसके अंतर्गत प्राचीन काल में वर्तमान मैसूर के उत्तरीय भाग से लेकर बीजापुर तक का प्रदेश था । पर इधर तंत्रवाले आजकल के करनाटक के अनुसार रामेशवर से लेकर कावेरी तक के प्रदेश को कर्णाट मानते हैं ।

२. संपुर्ण जाति का एक राग जो मेघ राग का दुसरा पुत्र माना जाता है । विशेष—इसके गाने का समय रात का पहला पहर है । इसका स्वर पाठ इस प्रकार है—प ध नि सा रे ग म प । इसे हिंदी में कान्हड़ा भी कहते हैं ।