कसकुट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कसकुट संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कांस+कुट = टुकड़ा] एक मिश्रित धातु जो ताँबे और जस्ते को बराबर भाग से मिलाकर बनाई जाती है । भरत । काँसा । विशेष—इस धातु से बटलोई, लाटे, कटोरे आदि बनते हैं । इसके बर्तनों में खट्टे पदार्थ बिगड़कर जहरीले हो जाते हैं ।