कसीस

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कसीस ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कासीस] लोहे का एक प्रकार का विकार जो खानों में मिलता है । विशेष—यह दो प्रकार का होता है । एक हरा जिसे धातु कसीस अथवा हरा या हीरा कसीस कहते हैं, दूसरा पीला जिसे पांशु या 'पुष्प कसीस' कहते हैं । कसौली वस्तु के साथ मिलने से कसीस काला रंग उत्पन्न करता हैः अतः यह रँगाई के काम में बहुत आता है । तेजाब में घुले हुए सोने को अलग करने के लिये हरा कसीस बड़े काम का है । वैद्यक के अनुसार कसीस शीतल, कसैला, नेत्रों को हितकारी तथा विष, कोढ़, कृमि और खुजली को दूर करनेवाली है ।

कसीस ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ कशिश] दे॰ 'कशिश' । उ॰—मारयौ पैचि कसीस करि बचन लगाया बान ।—सुंदर ग्रं॰, भा॰ १ पृ॰ २४७ ।

कसीस संज्ञा पुं॰ [सं॰] हीरा कसीस [को॰] ।