सामग्री पर जाएँ

किर्म

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

किर्म पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ कृमि] दे॰ 'कृमि' । उ॰— तुचा ते ऊन औ किर्म ते पाट है पाट अंबर सोई मनै भावै ।—कबीर रे॰, पृ॰, २२ ।

किर्म ^२ संज्ञा पुं॰ [फा॰ तुलनीय, सं॰ कृमि] कीट । कीड़ा । यौ॰— किर्मखुर्दा = कीड़ा लगा हुआ । कीड़ा खाया हुआ । किर्मपीला = रेशम का कीड़ा । किर्मशबताब = खद्योत । जुगुनूँ ।