कुतरना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कुतरना क्रि॰ स॰ [सं॰ कर्तन = कतरना]

१. किसी वस्तु में से बहुत थोड़ा सा भाग दाँत से काटकर अलग करना । दाँत से छोटा सा टुकड़ा काट लेना । जैसे—(क) चुहों ने कई जगह कपड़े कुतर डाले हैं । (ख) हिरन पौधों की पत्तियाँ कुतर गए हैं ।

२. किसी वस्तु में से कुछ अंश निकाल लेना । बीच ही में कुछ अंश उड़ा लेना । जैसे—(५) रुपए हमें मिले थे; उसमें से दो रुपए तुम्ही ने कुत्तर लिए ।