कुलीन

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कुलीन ^१ वि॰ [सं॰] [संज्ञा कुलीनता]

१. उत्तम कुल में लत्पन्न । अच्छे घराने का । खानदानी ।

२. पवित्र । शुद्ध । साफ । उ॰—गंग जो निरमल नीर कुलीना । नार मिले जलहोइ मलीना ।—जायसी (शब्द॰) ।

कुलीन ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक प्रकार के बंगाली ब्राह्मण, जो उन पाँच ब्राह्मणों की संतान हैं, जिन्हें पंचगौड़ के महाराज आदि- शूर अपने राज्य में साग्निक ब्राह्मण न होने के कारण, आठर्वी शलाब्दी के आरंभ में काशी से अपने साथ ले गए थे ।

२. अच्छी नस्ल का घोड़ा (को॰) ।

३. नाखून में होनेवाला एक रोग (को॰) ।

४. शक्तिपूजक (को॰) ।