कोड
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कोड पु † वि॰ [सं॰ कोटि] करोड़ । कोटि । उ॰—कीन्हेसि सुख औ कोड अनंदू । कीन्हेसि दुख चिंता औ दंदू ।—जायसी ग्रं॰ (गुप्त), पृ॰ १२२ । (ख) तहें अनंद बिनोंद कोड अखारे । तहँ शोभावंत संत हरि पिआरे ।—प्राण॰, पृ॰ १८९ । (ग) कोड़ प्रकारां खून कर, मूकै नहीं मुकाम ।—बाँकी॰ ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ १० ।
कोड ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. वह पुस्तक जिसमें किसी प्रकार के संकेत और उनके प्रयोग के नियम लिखे हों । संकेतपद्धति । संकेत- विधान ।
२. किसी विषय के प्रयोग के नियम आदि का संग्रह । संहिता ।