कोषाध्यक्ष

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कोषाध्यक्ष संज्ञा पु॰ [सं॰]

१. कोष का अध्यक्ष या स्वामी । वह जिसके पास कोष रहता है ।

२. वह जिसके पास किसी व्यक्ति या संस्था का आयव्यय और रोकड़ आदि रहती है । रोकड़िया । खजानची ।