कोहकाफ
हिन्दी[सम्पादन]
प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]
शब्दसागर[सम्पादन]
कोहकाफ संज्ञा पुं॰ [फा॰ कोह=पहाड़+का़फ] एक पहाड़ जो यूरोप और एशिया के बीच में है । इसके आसपास के स्थानों के निवासी बहुत सुंदर होते हैं । फारस आदि देशों के निवासियों का विश्वास है कि इस पहाड़ पर देव और परियाँ रहती हैं । काकशेस । उ॰—कुछ का मत है कि आर्यो का आदि स्थान कोहकाफ के पास था ।—प्रा॰ भा॰ प॰, पृ॰ ५६ ।