खसरा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खसरा ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ खसरह]
१. पटवारी का एक कागज जिसमें प्रत्येक खेत का नबर, रकबा आदि लिखा रहता है । यौ॰—खसरा आबादी = गाँव की जनसंख्या और घर आदि के लेखाजोखा का विवरणपत्र जो पटवारी के पास रहता है । खसरा तकसीम = जमीन जायदाद के बँटवारे का खपरा ।
२. किसी हिसाब किताब का बच्चा चिट्ठा ।
खसरा ^२ संज्ञा पुं॰ [फा॰ खा़रिश] एक प्रकार की खुजली जिससे बहुत कष्ट होता है ।