सामग्री पर जाएँ

खाल

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खाल ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ क्षात, प्रा॰, खाल]

१. मनुष्य, पशु आदि के शरीर का ऊपरी आवरण । चमड़ा । त्वचा । मुहा॰—खाल उड़ाना = बहुत मारना या पीटना । खाल उधेड़ना या खींचना = (१) शरीर पर से कपड़ा खींचकर अलग कर देना । उ॰—खाल खैंचि जम भुसा भरावैं, ऐंचि लेहि जस आरा ।—धरम॰, पृ॰ २७ । (२) बहुत मारना पीटना या कड़ा दंड देना । खाल बिगड़ना = दुर्दशा कराने या दंडित होने की इच्छा होना । शामत आना ।

२. किसी चीज का अंगीभूत आवरण । जैसे,—बाल की खाल ।

३. आधा चरसा । अधौड़ी ।

४. धौकनी । भाथी ।

५. मृत शरीर । उ॰—कहि तू अपने स्वारथ सुख को रोकि कहा करिहै खलु खलाहि ।—सूर (शब्द॰) ।

खाल ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ खात, अ॰ खाली]

१. नीची भूमि ।

२. खाड़ी खलीज ।

२. खाली जगह । अवकाश ।

४. गहराई । निचाई ।

खाल ^३ संज्ञा पुं॰ [अ॰ खाल]

१. शरीर का काला दाग । तिल । उ॰—अंदाज से जियादा निपट नाज खुश नहीं । जो खाल अपने हद से बढ़ा सो मसा हुआ ।—कविता कौ॰, भा॰४, पृ॰ १२ ।

२. अभिमान । अहंकार । गरूर (को॰) ।

२. माता का भाई । मामा (को॰) ।

खाल खाल वि॰ [अ॰ खाल खाल] बहुत कम । कहीं कहीं । कोई कोई [को॰] ।