खुद

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खुद अव्य॰ [फा॰ खुद] स्वयं । आप । मुहा॰—खुद ब खुद = आप से आप । बिना क्सी दूसरे के प्रयास, यत्न या सहायता के । उ॰—किसी तरह यह कम- बख्त हाथ आता तो और राजपूत कुद ब खुद पस्त हो जाते ।—भारतेदु॰ ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ५२१ । यौ॰-खुदआरइ, खुदइख्तियार = स्वतंत्र । स्वयं अधिकारप्राप्त खुदइख्तियारी = स्वतत्रता । मनचाह करने का अधिकार । खुदकाश्त । खुदगरज । खुददार । खुददारी = आत्माभिमान । खुदनुआई = आत्मगर्व और ऐश्वर्य का प्रदर्शन । खुदपरस्त । खुदफरामोश = गाफिल । खुद के प्रति विस्मृत । खुद ब खुद । खुदबी = घमंडी । गर्वीला । खुद मतलब । खुदमतलबी । खुद- मुश्तार । खुदरंग । खुदसर । खुदसिताई = आत्मप्रशस्ति ।

खुद संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्षद्र] किसी वस्तु को छान लेने या साफ कर लेने पर निकम्मा बचा हुआ भाग । तलछट । मैल ।