खेड़ा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खेड़ा † संज्ञा पुं॰ [सं॰ खेटक] छोटा गाँव । यो॰—खेड़ापति । मुहा॰—खेड़े की दुब = अत्यंत बलहीन । दु्र्वल या तुच्छ । उ॰—ठ नंदनंदन ले गए हमारी सब ब्रजकुल की ऊब । सुरश्याम तजि औरौ सुझै ज्यौं खेड़े की दुब ।—सुर (शब्द॰) ।

खेड़ा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] कई प्रकार का मिला हुआ रद्दी और सस्ता अनाज, जो प्राय: पालतु चिड़ियों विशेषत: कबुतरों को खिलाया जाता है । करकर ।