गजदंत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गजदंत संज्ञा पुं॰ [सं॰ गजदन्त]

१. हाथी का दाँत ।

२. वह खूँटी जो दीवार में कपड़े आदि लकटाने के लिये गाड़ी जाती है ।

३. एक प्रकार का घोड़ा जिसके दाँत हाथी के दाँतों की तरह मुँह के बाहर ऊपर की ओर निकले रहते हैं ।

४. दाँत के ऊपर निकला हुआ दाँत ।

५. नृत्य में एक प्रकार का भाव जिसमें दोनों हाथ सीधे करके कंधे के पास लाते हैं और हाथ की उँगलियों को साँप के फन की तरह बनाकर आगे की ओर झुकाते हैं । विशेष—प्राचीन काल में नृत्य का यह भाव उस समय दिखलाया जाता था, जब विवाह के उपरांत कन्या को वर ले जाता था । इसके अतिरिक्त झूलते अथवा वृक्ष आदि उखाड़ने की मुद्रा दिखलाने के समय भी इसका व्यवहार होता था ।

६. गणपित का एक विशेषण (को॰) ।