गर्भाशय

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गर्भाशय संज्ञा पुं॰ [सं॰] स्त्रियों के वह स्थान जिसमें बच्चा रहता है । बच्चादानी । विशेष—स्त्रियों का गर्भाशय या गर्भकोश वास्तव में वही अवयव है जो पुरूषों का अंड़कोश है । स्त्रियों में यह अंदर होता हैं, पुरूषों में बाहर । इसी की भिन्नता यसे स्त्री और पुरूष के और और ल क्षणों की भिन्नता उत्पन्न होती है । इसी गर्भशय में रजाणु या गर्भणु रहते हैं । जो जीव जितने ही अधिक अंड़े देते हैं, उनके गर्भाशय उतने ही बड़े होते हैं । स्त्री का गर्भाशय १/?/१/२ इंच लंबा, ३/४ इंच चौड़ा और १/३ इंच मोटा होता हैं और उसमें एक गर्भनाड़ी रहती हैं, जिससे बच्चा निकलता है ।