गाछ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गच्छ] १. छोटा पेड़ । पौधा । उ॰—जम्यो जुगति में गाछ अनाहद धुनि सुनि मिटि जंजाल री ।—भीखा॰ श॰, पृ॰ ३६ । २. पेड़ । वृक्ष । ३. एक प्रकार का पान जो उत्तरी बंगल में होता है ।