गिरजा

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गिरजा ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] कीड़े मकोड़े खानेवाला एक प्रकार का पक्षी । विशेष— यह पंजाब और राजपूताने के आतिरिक्त सारे भारत में पाया जाता है । यह प्रायः सिंघाड़े के तालाबों के आसपास रहती है और ऋतुपारिवर्तन के अनुसार अपना स्थान भी बदला करता है । य़ह बहुत तेज उड़ता है और इसका शब्द बहुत धीमा और विचित्र होता है । यह वृक्षों पर घोंसला बनाता है । इसके स्वादिष्ट मांस के लिये लोग इसका शिकार करते हैं ।

गिरजा ^२ संज्ञा पुं॰ [पुर्त॰ इग्रेंजा] ईसाइयों का प्रार्थना मंदिर ।

गिरजा ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गिरिजा] दे॰ 'गिरजा' ।