गिलास
पठन सेटिंग्स
उच्चारण
[सम्पादन](file) |
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गिलास संज्ञा पुं॰ [अं॰ ग्लास]
१. एक गोल लंबा पीने का बरतन । पानपात्र । विशेष— यह पेंदी की और कम और मुँह की और कुछ अधिक चौड़ा होता है और इसमें पानी दूध आदि तरल पदार्थ पीते हैं ।
२. आलूबालू या ओलची नाम का पेड़ । विशेष— इसका फल बहुत मुलायम और स्वादिष्ट होता है । यह सावन में केवल १५*-२० दिन तक फलता है । यह कश्मीर का फल है जिसे अग्रंजी में चेरी कहते हैं । वि॰ दे॰ 'आलू वालू' ।