गूँधना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गूँधना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ गुध = क्रीड़ा] पानी में सानकर हाथों के दबाना या मलना । माँड़ना । मसलना । जैसे,—आटा गूँधना ।

गूँधना ^२ क्रि॰ स॰ [सं॰ गुम्फन या हिं॰ गूथना]

१. गूँथना । पिरोना । जैसे,—माला गूँधना ।

१. कई तागों या बालों की लटों को घुमा कर इस प्रकार एक दूसरे पर चढ़ाते हुए फँसाना कि एक लड़ी सी बन जाय । बालों या तागों को लेकर इस प्रकार बटना कि बराबर गुच्छे बनते जायँ । जैसे,—चोटी गूँधना ।